लखनऊ /संवाददाता
12/06/2023
सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल गणेशगंज अमीनाबाद रोड इकाई का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा – सुषमा खर्कवाल
व्यापारियों का शोषण व्यापार मंडल नही करेगा बर्दाश्त – आसिम मार्शल
सर्वसमाज उद्योग व्यापार मंडल की गणेशगंज ईकाई का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आज सूर्या बैंकेट हाल सूर्य मार्केट गणेशगंज अमीनाबाद रोड में हुआ संपन्न। कार्यक्रम की शुरूआत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवम् पूर्व विधायक स्व. पंडित रामपाल त्रिवेदी जी के चित्र पर माला पहना कर व दीप प्रज्ज्वलित कर के हुई। लखनऊ की महापौर माननीय सुषमा खर्कवाल जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री आसिम मार्शल जी भाजपा नेता सैयद फैजी अब्बास रिज़वी एवम् बशीरतगंज वार्ड के पार्षद श्री गिरीश गुप्ता जी द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
प्रदेश अध्यक्ष श्री आसिम मार्शल जी ने बताया कि सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल व्यापारी एकता को बांटने का नहीं बल्कि उसको जोड़ने का काम करेगा और सभी व्यापारी नेताओं से व्यापारियों को अलग-अलग गुटों में ना बांट कर एक साथ आने का आह्वान करता है और मुख्य अतिथि मेयर श्रीमती सुषमा खरेकवाल से नगर निगम द्वारा व्यापारियों पर हो रहे उत्पीड़न चाहे वह अतिक्रमण के नाम पर हो या अत्यधिक हाउस टैक्स के नाम सुबह सुबह दुकानें सील करने के नाम पर हो बात उठाई जिस पर मेयर ने पूर्ण आश्वासन दिया की व्यापारियों के साथ किसी भी तरीके का उत्पीड़न नहीं होगा इसकी मैं खुद जिम्मेदारी आज इस शपथ ग्रहण में लेती हूं।शापथ लेने वालो में आज गणेशगंज ईकाई मे अध्यक्ष पद पर तस्लीम कुरेशी गुड्डू, संरक्षक चंद्र देव तिवारी व प्रदीप गुलाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकिम अंसारी,उपाध्यक्ष यश सिंह,अभय अग्रवाल, प्यारे मियां पप्पू व अजीम कुरेशी उर्फ अज्जू, महामंत्री संजय चौरसिया, कोषाध्यक्ष हरप्रीत सिंह, विधिक सलाहकार अशोक शुकवानी मंत्री आशु भाई, सचिन अग्रवाल, रामनिवास पप्पू, रामकिशन चड्ढा, संगठन मंत्री अशोक चड्डा, उमेश अहूजा, सईद अहमद व इकाई के और तमाम पदाधिकारियों को लखनऊ मेयर श्रीमती सुषमा खरेकवाल व प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल जी द्वारा शपथ दिलाई गई।मंच का कुशल संचालन इमरान खान भारतीय द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री मोहनीश त्रिवेदी, महिला संगठन की अध्यक्ष ज्योति सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष रज्जन खान,अख्तर खान,फराज खान, नूरुल हुदा, शिवम पांडे, आदम सुल्तान, विश्वजीत अरोड़ा, आसिफ मिर्जा, राजा सिद्दीकी, शमसुद्दीन, नूर आलम,मिस्बाह उल हसन गुड्डू, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हससान मोहम्मद शोएब, मो. सूफियान, नसीम, आशीष श्रीवास्तव, अरविंद, नीलम रावत हुसैनाबाद क्षेत्र के प्रभारी जमील अहमद, संदीप पोद्दार, महिंद्र सिंह सौरभ गुप्ता सहित तमाम व्यापारीगण मौजूद रहे।
भवदीय
ज्योति सिंह चौहान
मीडिया प्रभारी
अध्यक्ष
महिला इकाई
0 Comments