Hot Posts

6/recent/ticker-posts

"श्री गुरु नानक देव जी के ऐतिहासिक गुरुधामों की खोज में मोटर साइकिल यात्री लखनऊ पहुंचे

 लखनऊ ।। संवाददाता 
......................................................




गुरु नानक देव जी महाराज के ऐतिहासिक स्थानों और गुरुद्वारों की खोज मैं बठिंडा के मिथुन मंडल आज दोपहर ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में पहुंचे और अपने मिशन के बारे में बताया जो उन्होंने भटिंडा से मोटर साइकिल से शुरू किया था और आज लखनऊ पहुंचे।   मिथुन मंडल बंगाली नौजवान है। बठिंडा के डीएवी कॉलेज में आर्ट के टीचर मिथुन मंडल गुरु नानक देव जी महाराज के जीवन और उपदेशों से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने नानक देव जी की ऐतिहासिक यात्राओं जिन्हें उदासियां कहा जाता है उसका अध्ययन और यात्राओं के दौरान नानक देव जी जिन जिन जिन स्थानों पर गए थे, उसकी खोज में मिथुन मंडल मोटर साइकिल से उन स्थानों पर जाकर उनके इतिहास के बारे में जानकारी एकत्र करते हुए रिकॉर्ड कर रहे हैं ताकि भारत के ज्यादा से ज्यादा लोगों को नानक देव जी महाराज के इतिहास को बताया जा सके।ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में पहुंचने पर उन्होंने अपने मिशन के बारे में बताया कि 5 जून से उन्होंने मोटर साइकिल से अपनी यह यात्रा आरंभ की है जिसमें वह गुरु नानक देव जी महाराज की पहली यात्रा (उदासी )के संबंध में उनसे संबंधित सभी स्थानों पर जाएंगे। उनके अनुमान के मुताबिक उनकी यह यात्रा लगभग 50 दिन में पूरी होगी जो पूरे भारत में लगभग 14000 किलोमीटर की यात्रा वह मोटरसाइकिल से करेंगे । प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा और उनके सहयोगी हरमिंदर सिंह टीटू महामंत्री, सतपाल सिंह मीत,कुलदीप सिंह सलूजा, राजवंत सिंह ,रंजीत सिंह आदि ने उनकी सराहना की और ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला के इतिहास के बारे में उनको बताया और पुस्तकें उपलब्ध करवाई।
सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद मिथुन मंडल यहां से अयोध्या के लिए रवाना हुए और उसके बाद उन्हें बनारस जाना था।
जसबीर सिंह 
मीडिया मैनेजर

Post a Comment

0 Comments