Hot Posts

6/recent/ticker-posts

त्रिपुरा के पूर्व उपमुख्यमंत्री जिष्णु देब वर्मा ने लखनऊ महानगर "संपर्क से समर्थन" अभियान के तहत मोदी सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया

 लखनऊ /संवाददाता

..........................................




त्रिपुरा के पूर्व उपमुख्यमंत्री जिष्णु देब वर्मा ने आज लखनऊ में "संपर्क से समर्थन" अभियान के तहत समाज के पांच प्रभावशाली व प्रतिष्ठित लोगों के आवास जाकर भेंट की। भेंट के दौरान सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 9 साल  की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर लिखित पुस्तक भेंट की।पुस्तक भेंट करते हुए कहा की  पुस्तक में मोदी जी के 9 वर्षो की उपलब्धियों, कार्यों का हर क्षेत्र के बारे में विस्तृत रूप से लिखा है।  इन 9 वर्षों में भारत का सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य पूरी तरह से बदल गया है. इस छोटे से कालखंड में हमने 'मजबूर भारत' से 'मजबूत भारत' की यात्रा तय की है। यह आप सब की जानकारी में है लेकिन उसको पुनः स्मरण करते हुए देश को इसी प्रकार उन्नति के पथ पर अग्रसर रखने के उद्देश्य से आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने हेतु भाजपा के पक्ष में मतदान अवश्य करें।अभियान के दौरान रिटायर्ड आईएएस मुकेश मित्तल के सेक्टर एफ जानकीपुरम आवास , रिटायर्ड ज्वाइंट कमिश्नर जे पी त्रिपाठी के जानकीपुरम में स्थित आवास, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एसपी दीक्षित के जानकीपुरम आवास, रिटायर्ड आईएएस आरके दीक्षित के जानकीपुरम आवास , और रिटायर्ड  प्रधानाचार्य बीआर अवस्थी के आवास जाकर भेंट की। इस दौरान लखनऊ महानगर महामंत्री रामअवतार कनौजिया , मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे और पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, सतीश वर्मा  मुख्य रूप से उपस्थित रहें। सभी के आवास पर क्षेत्रीय प्रबुद्ध जन भी उपस्थित रहे जिनसे सरकार की  उपलब्धियों और अन्य विषयों पर चर्चा हुई।9090902024 पर मिस्ड कॉल दिला कर लोगो को अभियान से जोड़ा और नमो ऐप डाउनलोड कराकर लोगों को प्रधानमंत्री जी की  गतिविधियों से जुड़ने को कहा।संपर्क के दौरान त्रिपुरा से पवन सिंह, राजकुमार देवनाथ , अवध क्षेत्र मंत्री विकास सिंह, बृजेशपांडे दिव्यांशी शुक्ला ,गौरव तिवारी भी  उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments