Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में हुआ रोजगार मेले का आयोजन

 10/06/2023
लखनऊ/संवाददाता
.....................................................





श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज के परिसर में आज प्रातः 10 बजे से सांय 3 बजे तक युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में अवसर प्रदान करने हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उक्त रोजगार मेले में लगभग 600 से अधिक अभ्यर्थियों ने शिरकत की जिसमे उपस्थित सभी युवक युवतियों के लिए समान अवसर प्रदान कराए गए। 



 इस रोजगार मेले में 16 कंपनिया उपस्थित हुई  जिनमे प्रमुख रूप से YOKOHAMA, AXIS BANK, DECATHLON, FRANKLIN, BSN INFOTECH, PAN INDIA, EVENTHLOPE, JAISHREE BUSINESS, HARS TECHNOLOGY आदि थे। उपर्युत कंपनियों द्वारा सभी विद्यार्थियों का साक्षात्कार किया गया। चयनित विद्यार्थियों के लिए यह एक ऐसा अवसर था की योग्य कर्मचारी के रूप में कंपनी को अपनी सेवाएं दे सके। चयनित  विद्यार्थियों के लिए ऐसा अवसर था की वे योग्य कर्मचारी के रूप में कंपनियों को अपनी सेवाएं दे सके तथा आर्थिक रूप से सक्षम बना सके। सेवायोजन एवं श्रम मंत्रालय से श्री हिमांशु सिंह भी प्रस्तुत हुए जिन्होंने युवाओं को रोजगार के लिए सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों से अवगत कराया और और साक्षात्कार के लिए शुभकामनाएं दी। श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज द्वारा आयोजित SGNGDC job fair 2023 वस्तुतः युवाओं को आर्थिक स्वावलंबन एवं उनके सुनहरे भविष्य हेतु मील का पत्थर साबित होगा। प्राचार्या डा सुरभि जी गर्ग द्वारा आश्वासन दिया गया की वर्तमान की भाती समय समय पर युवाओं के लिए योजगार के क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु विभिन्न आयोजन किए जाते रहेंगे। रोजगार मेले के सफल आयोजन हेतु प्राचार्या महोदया ने कंपनियों तथा महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया।



Post a Comment

0 Comments