Hot Posts

6/recent/ticker-posts

"हर आंगन योग"की थीम पर श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित हुआ नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास

 लखनऊ ।। संवाददाता 


श्री गुरुनानक गर्ल्स  डिग्री कॉलेज, चारबाग लखनऊ में आज दिनांक 21 जून 2023 को नवे अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास में "हर आंगन योग" की थीम पर प्रातः 8 बजे महाविद्यालय के प्रांगण में NCC के कैडेट, NSS की स्वयं सेविकाओं व महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक योग दिवस मनाया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में योगाचार्य डॉ. बृजेश प्रताप सिंह, योग विशेषज्ञ आयुष विभाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे। शिविर की शुरुआत में प्राचार्या डॉ सुरभि जी गर्ग जी ने योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालाऔर बताया कि  योग, कर्मों की कुशलता का ही दूसरा नाम है।  शिविर में योगाचार्य जी द्वारा योगाभ्यास तथा सूर्य नमस्कार, ताड़ आसन, वृक्ष आसन, वक्र आसन, अर्ध हल आसन, भुजंग आसन, शलभ आसन व योग प्रोटोकाल का संपूर्ण अभ्यास कराया गया। शिविर में 230 छात्राओं सहित समस्त शिक्षक कर्मचारी गण उपस्थित रहे। शिविर का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या, राष्ट्रीय सेवा योजना कि चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों , एनसीसी के LT. डा कुमुद पाण्डेय, शारीरिक शिक्षा विभाग की सह प्रवक्ता सुश्री मानसी  सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments