Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गुरुद्वारा सदर में आयोजित किया गया सिख मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह

 लखनऊ /संवाददाता
..................................................

30/06/2023

गुरूद्वारा सदर में आयोजित किया गया मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह स. राजेन्द्र सिंह बग्गा



 अध्यक्ष ने अवगत कराया की  लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के  तत्वाधान मे  सिख मेधावी छात्रो का  सम्मान समारोह गुरुद्वारा सदर में  आयोजित किया गया।दसवीं बाहरवीं समस्त बोर्डो 2023 के छात्रों को सम्मानित किया गया।सरदार हरपाल सिंह जग्गी महा मंत्री लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवम अध्यक्ष गुरुद्वारा सदर  ने अवगत कराया कि सम्मानित करने का माप दंड 90 % से अधिक है एवम 90%से अधिक  प्राप्त करने वालो को सम्मानित किया गया। समस्त बोर्डो के अंकों का अवलोकन स वरिंदर सिंह खालसा कॉलेज श्रीमती मंजीत कौर श्रीमती जतिंदर वालिया प्राचार्य अवध कॉलेज द्वारा किया गया।10वी  एवम बारवीं  में 46 आवेदन आये।सबसे अधिक अंक दसवीं में जसकिरण कौर ने 99% अंक प्राप्त किए द्वित्य स्थान जैस्मिन कौर गम्भीर 98.2% एवम satvinderkaur ने  तृतीय स्थान 97.2%प्राप्त किया।कक्षा 12वी में  प्रथम  दिलप्रीत सिंह 98.5%  द्वितीय   मनप्रीत सिंह ग़ांधी  द्वितीय सतविंदर कौर 98% तृतीय 97.75% स्थान प्राप्त किया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को चयनित  करके उनको सिविल सर्विसेज के लिए प्रेरित करना है।  मुख्य अतिथि के रूप में इंदरजीत सिंह (आईएएस) नगर आयुक्त एवम  पूर्व पुलिस महा निदेशक सेवानिवृत्त  सरदार आर पी सिंह   सम्लित हुए। सरदार सतपाल सिंह मीत प्रवक्ता ने अवगत कराया कि वर्तमान में सिख समाज से आईएएस आईपीएस एवम अन्य सिविल सर्विसेज में संख्या बहुत हो गई है।इस श्रंखला में लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंदक कमेटी द्वारा  गुरुद्वारा सदर में सिविल सर्विसेज की कॉउंसलिंग पूर्व महा निदेशक पुलिस RP सिंह जी द्वारा पारित की जा रही है।सदर गुरुद्वारे के महामंत्री  स  तेजपाल सिंह ने अवगत कराया की सभी बच्चों को सिल्वर कोइन्स  सर्टिफिकेट एवम स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानि किया  एवम आयोजन के उपरांत सुषम जलपान की व्यवस्था की गई ।




Post a Comment

0 Comments