Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सोनी लिव प्रसारित कर रहा है श्री सिद्धार्थ बसु के साथ ‘क्विज़र ऑफ़ द ईयर’ – स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन क्विज़ प्रतियोगिता

 लखनऊ।। संवाददाता 

विजेता टीम के लिए 1 करोड़ रुपये का शैक्षणिक स्‍कॉलरशिप पाने का मौक़ा
 भारत में क्विजिंग को सबसे बड़ा प्रोत्साहन मिलने जा रहा है, क्योंकि सोनी लिव ने एक राष्ट्रव्यापी क्विज़ चैलेंज, “क्विज़र ऑफ़ द ईयर” (क्यूओटीवाई) के प्रसारण की घोषणा की है। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के ग्रेड IX से XII (नौवीं से बारहवीं कक्षा तक) स्टूडेंट्स के लिए आयोजित क्यूओटीवाई का उद्देश्य सीखने और क्विज़ करने के लिए लगन और जिज्ञासा से भरे युवाओं को आकर्षित करना है। क्यूओटीवाई का नेतृत्व भारत के ग्रैंड क्विज़मास्टर, सिद्धार्थ बसु करेंगे, जिसे ट्री ऑफ़ नॉलेज डिजिटल (डिजिटॉक) की अनिता कौल बसु और उनकी टीम के साथ मिलकर डिजाईन और तैयार किया गया है।
आज, शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ जो चीज स्टूडेंट्स को सबसे अलग खड़ा करती है, वह न केवल पाठ्यपुस्तकों से बल्कि हर जगह से ज्ञान हासिल करने और दुनिया को जिज्ञासा के साथ अनुभव करने की क्षमता है। क्यूओटीवाई स्टूडेंट्स को देश भर से उनके समकक्षों के मुकाबले अपनी क्षमताओं और ज्ञान को जाँचने का एक मंच प्रदान करता है। स्टूडेंट्स बड़ी आसानी से सोनी लिव पर एक साधारण रजिस्ट्रेशन करके और उसके बाद हर रोज सात सवालों का उत्तर देकर इसमें भाग ले सकते हैं। कॉन्‍टेस्ट की पूरी अवधि के दौरान प्रतिभागियों को दैनिक, साप्ताहिक और मासिक रूप से शानदार पुरस्कार जीतने का मौक़ा मिलेगा, जिनमें सोनी लिव पर उपस्थित होने का मौक़ा भी शामिल है। अंतिम विजेताओं को 1 करोड़ रुपये का शैक्षणिक स्‍कॉलरशिप और ‘क्विज़र ऑफ़ द ईयर’ का प्रतिष्ठित खिताब दिया जाएगा। क्विज़ के दायरे में स्टूडेंट्स के स्कूल के पाठ्यक्रम और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित सवाल होंगे।यूजर फॉर्मेट, संरचना, योग्यता, खेल का तरीका, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, और अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न (एफएक्यू) के बारे में सारी जानकारी सोनी लिव की वेबसाइट, www.sonyliv.com/qoty पर प्राप्त कर सकते हैं।क्विज़र ऑफ़ द ईयर में भाग लें, केवल सोनी लिव पर!टिप्पणियाँ :अमन श्रीवास्तव - हेड ऑफ़ मार्केटिंग, सोनी लिव
भारत की युवा आबादी अथाह संभावनाओं वाला एक प्रखर और गतिशील तबका है। वे तकनीकी की जानकार पीढ़ी हैं और उनके अंदर ज्ञान एवं व्यक्तिगत विकास की चाहत है। एक फॉर्मेट के रूप क्विज़ की चुनौतियाँ उन्हें अपनी बुद्धिमत्ता और प्रतियोगी भावना दर्शाने के लिए एक मंच प्रदान करती हैं और उन्‍हें अपनी सीमाओं का विस्‍तार करने के लिए प्रोत्‍साहित करती हैं। शार्क टैंक इंडिया और मास्टर शेफ इंडिया सहित टैलेंट फोर्मट्स की अपनी परम्परा के साथ हम क्विज़र ऑफ़ द ईयर की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। हमें श्री बसु के साथ सहयोग करने पर प्रसन्नता है और पक्का भरोसा है कि क्यूओटीवाई सम्पूर्ण भारत में क्विज़ के युवा दीवानों के लिए शानदार गंतव्य बनेगा। सिद्धार्थ बसु, प्रेसिडेंट और क्रिएटर ट्री ऑफ़ नॉलेज डिजिटल (डिजिटॉक) में दशकों के हमारे तकनीकी ज्ञान के शक्ति से लैस हमारी टीम ने एक उत्तेजनापूर्ण साल भर चलने वाला शो, क्यूओटीवाई विकसित करने के लिए देर-देर तक कठिन परिश्रम किया है। इस शो में यूजर हर रोज एक स्‍नैप क्विज़ खेल सकते हैं और तत्काल अपने परफॉरमेंस और रैंकिंग की समीक्षा कर सकते हैं। सोनी लिव से जुड़ना हमारा सौभाग्य है और हम इस स्तर के अभूतपूर्व और सबसे बड़े स्कूल्स इनिशिएटिव को बनाने में उनके सहयोग के लिए आभारी है। स्टूडेंट्स न केवल हर रोज खेल कर अपने ज्ञान को कसौटी पर रख सकते हैं, बल्कि प्रतिस्‍पर्धा करके स्कूल, जोनल और नैशनल रंकिंग्स में भी अपना स्थान बना सकते हैं, जिसके बाद सर्वोच्च सम्मान और शानदार पुरस्कारों के लिए नैशनल प्ले-ऑफ होगा। यह एक ऐसी प्रतियोगिता है जो निशुल्‍क है और सभी के लिए खुली है। हमारा उद्देश्य जागरूकता के विकास को बल प्रदान करना और गहराई तथा सटीकता की तथ्यात्मक संस्कृति का पोषण करना है। मुझे आशा है कि इस आयुवर्ग में सभी युवा क्यूओटीवाई के लिए साइन अप करेंगे, खेलेगे और इसका आनंद उठाएंगे।

Post a Comment

0 Comments