लखनऊ /संवाददाता
धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की मर्यादा को मुख रखते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लिया बढ़ा फ़ैसला केंद्रीय गुरुद्वारा आलमबाग में मर्यादा के उलट काम कर रहे प्रबंधक। अब गुरु महाराज के पावन स्वरूप (२२०) अब वापिस जाएँगे क्योंकि मर्यादा के उलट हो रहा था ये सारा काम। शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी वापिस अमृतसर सारे 220 स्वरूप पूर्ण गुरु मर्यादा से जाएँगे|
धन्यवाद सहित।
जसवीर सिंह
मीडिया मैनेजर
0 Comments