Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जायसवाल समाज के विजयी जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन एवं मेघावी छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान समारोह

 लखनऊ संवाददाता
...................................................


लखनऊ के  रामाडा होटल एंड कन्वेंशन सेंटर मे  जायसवाल समाज के  विजयी जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन एवम् मेघावी छात्र,छात्राओं का सम्मान 18 जून को  सम्पन्न हुआ।
लखनऊ,



उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा द्वारा आगामी 18 जून,दिन, रविवार को उ.प्र. निकाय चुनाव में विजयी नगर निगम के स्वजातीय (कलवार,कलाल,कलार) के सभी मेयर,नगर पालिका व परिषद के स्वजातीय अध्यक्ष,पार्षद,नगर पंचायत के सभी अध्यक्ष व सदस्य तथा पिछले  वर्ष हुए चुनाव में विजयी स्वजातीय  ग्राम प्रधानों का सार्वजनिक अभिनंदन समारोह के साथ साथ 90% से अधिक अंकों से उत्तीर्ण,स्वजातीय बच्चों (हाई स्कूल/इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड,CBSE, ICSE) को भी सम्मानित किया गया रामाडा होटल एंड कन्वेंशन सेंटर लखनऊ में उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के  प्रदेश अध्यक्ष  सुरेंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में  आयोजित  किया गया है। सुरेंद्र जायसवाल ने कहा की उक्त कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि   हरिद्वार के पीठाधीश श्री श्री 1008 महंत संतोषानन्द   महाराज जी थे, महंत जी ने..... जायसवाल समाज से अनुरोध किया की थोड़ा और एकजुटता करने की आवश्यकता हैं.उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रमुख पदाधिकारियों ने अपनी अपनी सहभागिता की।समाज के सभी सांसद और विधायक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहें।उत्तर प्रदेश जायसवाल समाज के संरक्षक अजय जायसवाल जी ने अपने सम्बोधन मे कहा की समाज के विजयी प्रत्याशी किसी भी राजनितिक दल के हो उनको अपनी भागीदारी बढ़ानी चाइये,...    

              
  कार्यक्रम का सफल संचालन  जायसवाल समाज के युवा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश जायसवाल ने किया, मीडिया प्रभारी अश्वनी जायसवाल ने बताया की सम्मान समारोह मे सक्रिय रूप से सम्मलित होने वालो में ओमप्रकाश जायसवाल,सर्वेश जायसवाल,राजेश जायसवाल,रेखा जायसवाल,राजेश कुमार जायसवाल,धर्मेंद्र राज शिवहरे, विपिन कुमार जायसवाल, अनीता(नीतू ) जायसवाल,अनीता जायसवाल,समीर जायसवाल,सीए अरविन्द जायसवाल, आदि लोग प्रमुख लोग मौजूद रहे पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा की इस बार 176 जीत कर आये हैँ अगली बार 1076 प्रत्याशी जीत कर आने चाहिये, ऐसी उनकी शुभकामनायें हैं स्वजातीय लोगों के लिए,मीडिया प्रभारी अश्वनी जायसवाल का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया।

Post a Comment

0 Comments