Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आपरेशन ब्लू स्टार के शहीदों एवं मारे गए निर्दोष सिक्खों की याद में हुई अरदास एवं श्रद्धांजलि सभा

 लखनऊ /संवाददाता

...................................................

 06/06/2023 को प्रातः के दीवान में श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब में हुए आपरेशन ब्लू स्टार के शहीदों एवं मारे गये निर्दोष सिक्खों की याद में ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरू नानक देव जी, श्री गुरू सिंह सभा,नाका हिन्डोला, लखनऊ में अरदास की गई। प्रातः श्री सुखमनी साहिब के पाठ के उपरान्त रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह जी ने अपनी मधुरवाणी में आसा की वार का शबद कीर्तन गायन किया। ज्ञानी सुखदेव सिंह जी ने आपरेशन ब्लू स्टार के बारे में बताया कि इस आपरेशन में जो निर्दोष साध संगत जो गुरु जी के दर्शनों के लिए श्री दरबार साहिब (स्वर्णमन्दिर) में सपरिवार आई थी ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान उसमें से सैकड़ों लोग शहीद हो गए जिन्हें हम अपनी श्रद्धा के फूल भेंट करते हैं। ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरू नानक देव जी,श्री गुरु गुरू सिंह सभा नाका हिंडोला लखनऊ के अध्यक्ष स0 राजेन्द्र सिंह बग्गा जी ने कहा कि जब भी जून का महीना आता है तो वो हमें श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर 1984 के आपरेशन ब्लू स्टार के उस काले दिन की याद दिलाता है जिसमें श्री दरबार श्री अमृतसर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब को अपने ही देश की फौज ने बमों से ध्वस्त कर दिया और दर्शनों के लिए आये श्रधालुओं को भी बाहर निकलने का मौका नहीं दिया और उनको शहीद कर दिया। इसके लिए विश्व का प्रत्येक सिख इस घटना की घोर निन्दा करता है।  महामंत्री हरमिंदर सिंह टीटू ने कहा कि आज के दिन हम आपरेशन ब्लू स्टार में हुए सभी शहीद सिक्खों को याद करते हैं और उनकी आत्मिक कल्याणता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।स0 सतपाल सिंह मीत स्टेज सेकेटरी ने कहा कि जिस देश को गुलामी से आजाद कराने के लिए सिक्खों ने सर्वाधिक कुर्बानियां दी हों उन्हीं के पवित्र स्थान अकाल तख्त को ध्वस्त कर दिया गया और हजारों को मारकर शहीद कर दिया गया। हम शहीदों की आत्मिक शांति के लिए प्रभु के चरणों में अरदास करते हैं और देश सुख-शान्ति, समृद्धि और प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़े।उसके उपरांत चाय का लंगर श्रद्धालुओं में वितरित किया। 

(जसबीर सिंह)
मीडिया मैनेजर

Post a Comment

0 Comments