Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह में बागपत के विपुल जैन हुए पुरस्कृत

 लखनऊ/ संवाददाता

.............................................................

- सामाजिक कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए विपुल जैन को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस नोबेल पीस अवार्ड 2023 से किया गया पुरस्कृत व सम्मानित

- समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए विश्व के विभिन्न देशों से आये मेहमानों, भारत के विभिन्न राज्यों से आये मंत्रियों, विधायकों, सांसदो व चर्चित हस्तियों को किया गया पुरस्कृत व सम्मानित

नई दिल्ली। डीपीआईएएफ द्वारा इस्लामिक कल्चरल सेंटर नई दि

ल्ली में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह में बागपत के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, नेशनल अवार्डी और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस नोबेल पीस अवार्ड 2023 से पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। विपुल जैन को यह पुरस्कार साम्प्रदायिक सौहार्द व सामाजिक कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने, पत्रकारिता के माध्यम से लोगों को इंसाफ दिलाने और समाज की छुपी हुई प्रतिभाओं को देश व दुनिया के सामने लाने के लिए प्रदान किया गया। विपुल जैन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादा नरेन्द्र जैन, पिता सुदर्शन जैन, माता रेनु जैन, गुरूजनों सहित उन सभी समस्त शुभचिंतकों व सहयोगियों को दिया, जिन्होंने उनको नेक कार्यो को करने के लिए जागरूक किया और जरूरतमंदो की सहायता करने के लिए तन-मन-धन से हर कदम पर उनका साथ दिया। विपुल जैन ने शानदार अवार्ड कार्यक्रम आयोजित करने व देश-विदेश की छुपी हुई प्रतिभाओं को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने के लिए जेके ग्रुप ऑफ कम्पनी यूनाइटेड अरब अमीरात यूएई के फाउंडर जितेन्द्र सिंगला, नोबल फयूचर लेन्ड इन्वेस्टमेंट एलएलसी-एनएफएल के फाउंडर आसिफ चौधरी, 5जी इंटरनेशनल व 5जी स्टूडियो के फाउंडर सचिन, डीपीआईएएफ रोटी कपड़ा बैंक, केजे टाकीज ओटीटी प्लेटफार्म एण्ड़ डीपीआईएएफ एंटरटेनमेंट के कल्याण जी जाना की प्रशंसा की। इस अवसर पर डीपीआईएएफ के नेशनल एडवाईजर व बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजु, डीपीआईएएफ के फाउंडर, चेयरमैन व ट्रस्टी कल्याण जी जाना, डीपीआईएएफ की ग्लोबल प्रेसीडेंट डाक्टर अंकिता जाना, नागालैण्ड़ राज्य के मुख्य सचिव ज्योति कलश सहित देश व विदेश से राजनैतिक, धार्मिक, शैक्षिक, फिल्म, सिंगिंग, प्रशासनिक, सामाजिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से आयी सैकड़ों जानी-मानी हस्तियां उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments