लखनऊ /संवाददाता
.............................................................
लखनऊ, 27जून। ईपीएफओ द्वारा आज " निधि आपके निकट " कार्यक्रम ईपीएफ सदस्यों और पेंशनरों की समस्याओ के समाधान के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया था ।
ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल प्रान्तीय महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में कैम्प में उपस्थिति ईपीएफओ के अधिकारियों से मिला और पेंशनरों के नाम में अन्तर, हायर पेंशन का लाभ विधवा/विधुर को देने, बन्द प्रतिष्ठानों के पेंशनरों के लिए कोई व्यवस्था न होना, एरियर्स का बुक एडजस्टमेंट होना, विलंब के ब्याज आदि की समस्याओ से अवगत कराया। मुख्य समन्वयक राजीव भटनागर ने आपत्ति रखी कि अनेक बार मुद्दे उठाने के बाद भी पेंशनरों की समस्याओ का समाधान नही किया जा रहा है जिससे बार बार अंतिम तिथि बढ़ाये जाने के बावजूद ऑनलाइन आवेदन करने से अभी बहुत पेंशनर वंचित रह गए हैं। साथ ही अनेक पेंशनरों की अधिक जमा राशि अभी तक वापस नहीं हुई है उसको तत्काल वापस कराया जाए और न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को उच्च स्तर पर रखा जाए। प्रतिनिधिमंडल में सर्व श्री पी के श्रीवास्तव,दिलीप पांडे,उमाकांत सिंह, जय राम वर्मा और प्रहलाद भी शामिल थे।
राजीव भटनागर
मुख्य समन्वयक।
1 Comments
Good reporting
ReplyDelete