लखनऊ।। संवाददाता
....................................................................
आस्मा हुसैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी एआईएफटी ने 30 मई से 6 जून 2023 तक कैंपस में महिंद्रा प्राइड क्लासरूम, नंदी फाउंडेशन के सहयोग से रोजगार कौशल पर 7 दिनों की वर्कशॉप आयोजित की इस वर्कशॉप में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, बॉडी लैंग्वेज और प्रोफेशनल ग्रूमिंग, कम्युनिकेशन स्किल्स, गोल सेटिंग और टाइम मैनेजमेंट जॉब के अवसर मनी मैनेजमेंट प्रोजेक्ट इंटरव्यू स्किल्स आदि पर वर्कशॉप आयोजित किया एआईएफटी के छात्रों के साथ अन्य कालेजों के 60-70 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें 11 मूकबधिर छात्र भी थे प्रांजल यादव आईएएस सचिव एम0एस0एम0ई0 समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे उन्होंने छात्रों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उन्होंने सर्वश्रेष्ठ 3 छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिया अस्मा हुसैन सीएमडी एआईएफटी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थी उन्होंने मुख्य अतिथि और छात्रों का स्वागत किया उन्होंने वर्कशॉप में योगदान के लिए छात्रों की सराहना की और एक सफल कैरियर के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
0 Comments