....
लखनऊ/ संवाददाता
........................................................
इनोवेशन फॉर चेंज सोसायटी के द्वारा पुनः वंचित से चर्चित 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य निशुल्क शिक्षा विद्यालय इनोवेटिव पाठशाला के बच्चों की प्रतिभा को सराहना था ,एवं समस्त जनो मे वंचित वर्ग के बच्चों के प्रति विचारधारा कों बदलने का सफल प्रयास किया गया. कार्यक्रम में निःशुल्क शिक्षा विद्यालय में पढ़ने वाले वंचित वर्ग के बच्चो ने स्वयं से फटे पुराने कपड़ों के माध्यम से ड्रेस बनाई और उस ड्रेस के साथ फैशन शो की प्रस्तुति दी , इस बार छोटे बच्चों की भी प्रतिभा को शामिल किया गया, जो की इस पूरे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में - सामाजिक कार्यकर्ता एवं एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष आरती मेहता द्वारा दीप प्रज्जवलन के माध्यम से किया गया ! विशेष अतिथियों के रूप में श्रीमती रागिनी दीक्षित, टीटू मेहरोत्रा, एकता बैजल, ओम सिंह, यूo पी o त्रिपाठी , राहुल गुप्ता , मोनिका गुप्ता , पायल सिंह आदि अतिथि मौजूद रहे.बच्चों ने अपनी प्रतिभा बिखेरते हुए तरह तरह की सांस्कृतिक झलकियां भी प्रस्तुत की इस कार्यक्रम में इन बच्चो का साथ देने वाले एवं अपना विशेष योगदान देने वाले सम्मानित जनो को चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित किया गया.
0 Comments