लखनऊ ।। संवाददाता
...............................................
लाल बहादुर शास्त्री इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट इन डेवलपमेंट स्टडीज में HR Lab का शुभारंभ करके एक नवीन पहल की गई है HR लैब का उद्देश्य है एमबीए के विद्यार्थियों को यह सिखाया जा सके कि वास्तविक व्यवसायिक दुनिया में मानव संसाधन प्रबंधन कैसे किया जाता है एमबीए के विद्यार्थी क्लास में मानव संसाधन प्रबंधन की पूरी जानकारी तो प्राप्त कर लेते हैं परंतु जब उसके उपयोग की बात आती है तो वह अक्सर अपने को पूरी तरह से तैयार नहीं पाते हैं यह HR लैब की शुरुआत इस कमी को दूर करने के लिए की गई है । HR लैब विद्यार्थियों का कौशल व्यवसायिक जगत के अनुरूप तराशने का कार्य करेगी HR लैब में विद्यार्थियों का प्रशिक्षण गुरुग्राम स्थित कंपनी 3 Strategic partners के फाउंडर कपिल मगन व उनकी टीम द्वारा किया जायेगा
0 Comments