लखनऊ / संवाददाता
..............................................................
लखनऊ : जनमोर्चा के मुख्य संपादक बाबू शीतला सिंह का पूरा जीवन पत्रकारो और श्रमजीवी समाज के लिए समर्पित था जिनसे नई पीढी़ के पत्रकारों को सीखने की आवश्यकता हैं। उन्होंने न के बराबर पूँजी से जनमोर्चा अखबार की शुरुआत किया था और तमाम चुनौतियों – समस्याओं का सामना करते हुए उसे जीवन के अंतिम समय तक बनाये रखा। यह विचार 85 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार डा. नरेंद्र तिवारी ‘ गुरु जी ’ ने अपने घर पर श्रद्धेय शीतला सिंह की आत्मा की शांति के लिए एकत्रित लोगों के साथ मौन रखने के बाद व्यक्त किया। पत्रकार अजीत कुमार सिंह ने कहा कि संपादक शीतला सिंह ने कभी भी सत्ता में बैठे लोगों से कोई समझौता नहीं किया। उन्होंने आम आदमियों के हक की आवाज उठाई। बाबू शीतला सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा के लिए हुई इस बैठक में मिथिलेश तिवारी, अश्वनी सिंह , विवेक सिंह , हिमांशु सिंह , नैमिष प्रताप सिंह आदि व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 Comments