लखनऊ /संवाददाता
................................................................
पराग डेयरी ने लखनऊ शहर की जनता तक अपनी पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य शहर के अनाच्छादित क्षेत्र जहां पूर्व में पराग बूथ थे और काफी समय से बंद चल रहे थे, जैसे अरबी फारसी विश्वविद्यालय , अपराध शाखा दुबग्गा मंडी परिषद , न्यू आलमबाग वृंदावन पावर हाउस आदि मे उपभोक्ताओं की मांग को दृष्टिगत रखते हुए नए सिरे से संचालकों की नियुक्त का फैसला किया है। योजना की जानकारी देते हुए पराग के महाप्रबंधक श्री ब्रजमोहन त्यागी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति दिनांक 29 मई 2023 को 10:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक तथा वितरक हेतु दिनांक 02 जून 2023 की अपराहन 12:00 बजे से 4:00 बजे तक अपने आवेदन के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं यह योजना प्रथम आओ प्रथम पाओ पर आधारित होगी । किसी भी अन्य जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 95111 51062 पर संपर्क किया जा सकता है।
0 Comments