संवाददाता
..............................................
अवैध वेन्डर की पहचान ना होने की वजह से यात्रियो मे परेशानी,:-देवेंद्र पाण्डेय बाराबंकी जं. विश्वतसुत्रो के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है, कि रेलवे ठेकेदारो के द्वारा अवैध तरिके से वेन्डर चलाये जा रहे हैं,फोटो लेने गये फोटोग्राफर से यात्रियो ने अपनी मौखिक शिकायत दर्ज कराई है,वेन्डरो के पास आईडीप्रूफ ना होने की वजह से अधिकृत वा अनाधिकृत वेन्डरो को पहचानने मे दिक्कत हो रही है,इस वजह से खान पान का सामान बेचने वालो की तादात बढ़ती जा रही है,यह खेल काफी दिनो से चला आ रहा है,सम्बन्धित रेलवे विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ है।
0 Comments