लखनऊ/संवाददाता
.............................................................
रवीन्द्र नाथ दूबे माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के दिशा निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी की श्रीमती नाजनीन बानो की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-21.05.2023 के आयोजनार्थ राजस्व न्यायालयों पर विचाराधीन वाद/प्री-लिटिगेशन वाद, विभिन्न विभागों में लम्बित पेंशन, जी0पी0एफ0 से संबंधित मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण कराये जाने एवं लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन स्तर पर सभी तहसील के तहसीलदार/सचिव त0वि0से0समिति के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में श्री शशि कुमार त्रिपाठी तहसीलदार हैदरगढ़, श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह तहसीलदार फतेहपुर, श्री सुरेन्द्र कुमार सिरौलीगौसपुर, श्रीमती प्राची त्रिपाठी, तहसीलदार रामनगर, श्री राहुल सिंह तहसीलदार रामसनेहीघाट, श्रीमती कुमकुम सिंह, श्री के0पी0 सिंह तहसील नवाबगंज से उपस्थित आये।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 21.05.2023 के आयोजन पर प्रकाश डाला गया और इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी पत्रों पर चर्चा की गई। राजस्व न्यायालयों पर विचाराधीन वाद/प्री-लिटिगेशन वाद, विभिन्न विभागों में लम्बित पेंशन, जी0पी0एफ0, विघुत, टेलीफोन, जल से संबंधित मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण कराये जाने हेतु सुझाव दिया गया। इसके राष्ट्रीय लोक अदालत का सभी तहसीलों, ब्लाक स्तर एवं ग्राम सभा स्तर तक प्रचार प्रसार करवाने हेतु भी निर्देशित किया गया तथा दिनांक-21.05.2023 को समय 10ः00 बजे से सभी तहसीलों पर लोक अदालत के आयोजन हेतु भी निर्देशित किया गया। प्रशासनिक स्तर पर उक्त लोक अदालत का प्रचार प्रसार लेखपाल, आशा बहू, आगंनबाड़ी कार्यकर्ती आदि से कराये जाने एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों के सहयोग से प्रभात फेरी इत्यादि द्वारा भी प्रचार प्रसार कराने एवं मनोरंजन विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक, समाचार पत्रों, पत्रिकाओं द्वारा भी व्यापक प्रचार प्रसार कराने हेतु सुझाव दिये गये। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक मामलों का चिन्हांकन कर उनका अधिक से अधिक निस्तारण करने हेतु भी निर्देशित किया गया। उपस्थित अधिकारीगण द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रतिभाग करने हेतु हर संभव प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया गया।
0 Comments