लखनऊ।। संवाददाता
...............................................................
संगठन के मुख्य संरक्षक माननीय सांसद कौशल किशोर जी केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार के उपस्थिति में अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड शक्ति भवन लखनऊ व संगठन पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई जिसमें संगठन के तरफ से प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडे ने अपनी बात को रखते हुए *कार्य के अनुरूप अनुबंध करने,सैनिक कल्याण निगम से तैनात संविदा कर्मचारियों कि भांति संविदाकारों के माध्यम से तैनात कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने, समान कार्य समान वेतन देने, मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण देने,घायल कर्मचारियों का पूर्ण उपचार कराने, कर्मचारियों द्वारा उपचार में किए गए खर्च का भुगतान कराने, विकलांग कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति व जीवन यापन भत्ता देने, रुपया 5 लाख दुर्घटना हितलाभ को बढ़ाकर रुपया 10 लाख करने,मृतक कर्मचारियों के परिजनों को अतिशीघ्र दुर्घटना हितलाभ दिलाने, मेसर्स विद्युत मजदूर कल्याण समिति व मेसर्स ओरियन सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कर्मचारियों के ई पी एफ में किए गए घोटाले की रकम को वसूल करने, मेसर्स टीडीएस कंपनी,मैसर्स अवनी परिधि, मैसर्स जन्मेजय सिंह, मेसर्स साधना सिक्योरिटी सर्विसेज,मेसर्स एस के इलेक्ट्रिकल्स सहित तमाम संविदाकारों द्वारा कर्मचारियों के ईपीएफ में किए गए घोटाले के साक्ष्य पेश करते हुए उक्त संविदाकारो द्वारा किए गए घोटाले की जांच कराने,विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश द्वारा मार्च 2023:में किए गए आंदोलन में भाग लेने वाले हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने, कर्मचारियों के कटे वेतन का भुगतान कराने, आंदोलन के दौरान कर्मचारियों व पदाधिकारियों पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी को वापस कराने, उपकेंद्र परिचालक सहायक के नाम पर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के भिन्न-भिन्न बिजली उपकेंद्रो से हटाए गए अकुशल कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने कि मांग कि गई जिस पर अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड शक्ति भवन लखनऊ द्वारा उक्त समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
देवेन्द्र कुमार पाण्डेय
प्रदेश महामंत्री।
0 Comments