Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नवनिर्वाचित महापौर का शपथ ग्रहण समारोह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में संपन्न हुआ

 लखनऊ ।। संवाददाता लखनऊ की नवनिर्वाचित महापौर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने महापौर सुषमा खर्कवाल को शपथ दिलाई उसके बाद महापौर सुषमा खर्कवाल ने 110 पार्षदों को शपथ ग्रहण कराया। समारोह में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, पूर्व महापौर संयुक्त भाटिया, भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा शपथ ग्रहण समारोह मे प्रमुख रूप से मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह मे पार्षदों के साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में निर्वाचित महापौर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए हम लखनऊ की जनता का आभार व्यक्त करते हैं पिछले 32 वर्षों से लखनऊ की जनता का बीजेपी पर विश्वास बना हुआ है एक समय था जब लखनऊ और अटल जी एक दूसरे के पूरक थे अटल जी ने जो पौधा लगाया था लखनऊ के रूप में वह वट वृक्ष के रूप में खड़ा है शपथ लेने के बाद हम सभी लोग वृक्षा रोपड़ करेंगे ।





Post a Comment

0 Comments