लखनऊ ।। संवाददाता
......................................................
डॉक्टर विरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नुपुरा कुलकर्णी के नेतृत्व में जल बचाओ अभियान पर एक रैली का आयोजन किया गया इस रैली में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों और शिक्षकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया रैली में बच्चों ने अच्छे-अच्छे पोस्टर अपने हाथों में लेकर जनता का ध्यान आकर्षित किया।जैसे अपनों से है प्यार तो जल बचाकर करो परोपकार ,बूंद बूंद जीवन है जल है जीवन का आधार, पानी कभी व्यर्थ ना करें। जैसे पोस्टर लेकर रैली पेपर मिल कॉलोनी में निकाली गई वहां की जनता ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए स्कूल के इस अभियान का समर्थन किया जल बचाने का और दूसरे लोगों को भी जल बचाने के लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प किया ।
0 Comments