लखनऊ संवाददाता
..........................................................
इसी का नाम जिन्दगी संस्था द्वारा रविवार 7 मई, रविवार गोमती नगर स्थित उर्दू एकैडमी में डाँस मॉम डाँस और किड्स मॉम वाक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था की अध्यक्ष कविता शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में 80 से अधिक महिलाओं और बच्चों ने प्रतिभाग किया सभी महिलाओं ने अपने पसंदीदा गानों पर जमकर नृत्य किया वहीं बच्चों ने महिलाओं के साथ रैम्प वाक् किया। कार्यक्रम दो चरणों में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में पंडित अनुज मिश्र और नेहा सिंह मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्यम सुमन श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव और निश्छल शुक्ला ने किया। संचिता ने मेरे ढोलना सुन, सीमा ने हवाई, वैशाली ने घूमर, रजनी ने ये मेरा दिल प्यार का रितू मिश्रा ने रात का शामा, नितू ने हैलन के गाने पर जोर दार नृत्य किया वही बच्चों ने माताओं के लिए गाना गाकर, मनमोहक बालों से सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम में सोशल मीडिया मैक्स लाइक विनर पूजा ग्रोवर रहीं, वहीं सोशल मीडिया मैक्स शेयर का ख़िताब अनु पांडेय निगम ने जीता। वही मॉम किड जोड़ी २०२३ से सरला और यस ने जीता, कार्यक्रम में सभी महिलाओं को मनमोहक उपहार देकर और बच्चों को उनके पसंदीदा गिफ्ट देकर विदा किया गया। कार्यक्रम का कार्यभार कविता शुक्ला, अनिता शर्मा, सचिन शुक्ला, शालिनी श्रीवास्तव, शिल्पा सिंह, दिव्या शुक्ला, शिवम शुक्ला, अनुक्रिति गोविंद शर्मा, साथ ही संस्था के सभी सदस्यों ने मिल-जुलकर सँभाला।
विनर डांस मॉम डांस:
नीतू पाठक
रनरअप :रेखा जोशी
फर्स्ट रनर :संचिता
आयोजक: कविता शुक्ला
0 Comments