Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के केन्द्र मे बार-रवीन्द्र नाथ दुबे

लखनऊ /संवाददाता
....................................................


 बाराबंकी।राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 21 मई 2023 को निर्धारित है।लोक अदालत के माध्यम से लघुवाद दीवानी,उत्राधिकार, फौजदारी,आबकारी,लेबर एक्ट,एम.वी. एक्ट,परिवहन,पारिवारिक प्रकरण धारा9व 125सी.आर.पी.सी, व सुलह-समझौते,बैक ऋण व अन्य प्रकार के हजारो वादो का निस्तारण लोक-अदालत के माध्यम से होता है।इन वादो के निस्तारण से वादकारियो को न्यायालय के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाती है।वादकारी का हित सर्वोच्च का उद्देश्य लोक अदालत से पूर्ण होता है।लोक अदालत की सफलता का प्रथम विन्दु है कि लोक अदालत मे निस्तारण हेतु पत्रावलियो का चिन्हाकन,पक्षकारो को सम्यक सम्मन/नोटिस तामिला।तामिला किस न्यायालय का है को थाने द्वारा स्पष्ट सूचना देना आदि।तत्पश्चात बार एसोसिएशन अर्थात बार की भूमिका आती है।बार अर्थात अधिवक्ता जितना सहयोग करेगा वादो का उतना ही निस्तारण होगा।अतैव लोक अदालत की सफलता सम्मानित विद्वान अधिवक्ताओ के सहयोग पर निर्भर होता है।इसी को ध्यान मे रखकर जनपद न्यायालय में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष्य में जनपद न्यायायधीश रवीन्द्र नाथ दूबे जी की अध्यक्षता में जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के पदाधिकारीगण एवं विद्वान  अधिवक्ताओ के साथ विचार विमर्श बैठक का आयोजन माननीय जनपद न्यायधीश के कक्ष में किया गया है।बैठक में अनिल कुमार शुक्ल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, श्रीमती नाजनीन बानो अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  के अतिरिक्त प्रदीप सिंह अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन,श्रीमती शाहीन अख्तर महांमत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण एम के वर्मा, कौशल किशोर त्रिपाठी,बब्बन सिंह, मोहन सिंह, अश्विनी वर्मा,रामलखन शुक्ला, सुनील मौर्या,अजय कुमार सिसौदिया,कृष्ण कुमार गौत्तम,राम अचल गौत्तम,शैल वर्मा,के0एम दीक्षित,अनुपम मिश्र  आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहें। जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र नाथ दूबे जी द्वारा बताया गया कि दिनांक-  18.05.2023 से दिनांक-20.05.2023 तक पिटी अफेन्स के वादों के निस्तारण के लिये विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पिटी अफेन्स से संबंधित वादो का निस्तारण सुलह समझौता के माध्यम से किया जायेगा।21 मई  2023 की राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन है।श्रीमती नाजनीन बानो सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी द्वारा बताया गया कि इस लोक अदालत की सफलता के लिए तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है।

Post a Comment

0 Comments