लखनऊ /संवाददाता
..............................................
लखनऊ ! तमाम शिकायतों , आपाधापी और गीला शिकवा के बीच गुज़रा नगर निकाय 2023 का मतदान ! वार्ड के अंतर्गत गणेशगंज में सुबह से ही दिनभर सैकड़ो मतदाता वोटर लिस्ट में नाम न मिलने के कारण अपना वोट डालने से वंचित रह गए हद तो तब हो गयी जब एक मतदाता वोट डालने गया तो वोटर लिस्ट में अपना नाम न पाकर उसके घर के मृतकों का नाम वोटर लिस्ट में अंकित था, यही नही एक और माजरा देखने को मिला गणेशगंज क्षेत्र की रहने समाज सेविका रेनू गौर वैशाली गौर अपना वोट डालने के लिए वैदिक कन्या पाठशाला विद्यालय , गनेशगंज के पोलिंग बूथ पर गए तो उनका भी नाम वोटर लिट से गायब मिला ! मायूस होकर उन्हें भी बैरंग वापस लौटना पड़ा ! नगर निकाय चुनाव एक मज़ाक बन कर रह गया !
0 Comments