लखनऊ ।। संवाददाता
.......................................................
* लखनऊ विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से हमारी पुस्तैनी जमीन पर ई एम ,जी ,एफ,लैंड लि, का जबरन कब्जा- *मुन्नू शुक्ला
* आज तक नही मिला जमीन का मुआवजा, मेरे दस्तावेज मे किया गया छेडछाड, फर्जी तरीके से कम्पनी का नाम दर्ज)
राजधानी लखनऊ के पुलिस मुख्यालय के बगल में सरोजनीनगर नगर तहसील के अन्तर्गत अहमामऊ गांव के मुन्नू पुत्र राधाकृष्ण, व राजबखश पुत्र राधाकृष्ण दोनो सगे भाई यहाँ के मूल निवासी हैं ,यह जाति के ब्रह्मण है ,खसरा संख्या, 2 रकबा 1'0450 हे0 फसली वर्ष 1427-1432 भाग 1 खाता संख्या 00233 दिनांक 28- 11-2014 मे भू धारक के नाम दर्ज थी , हमे अभी तक विकास प्राधिकरण द्वारा जमीन अधिग्रहण का कोई सूचना ( नोटिस) नही मिली है ।और न ही कोई मुआवजा मिला है । परिवार का भरणपोषण हेतु हमने अपनी जमीन को चारों तरफ बाउंड्री वाल करवा कर एक कम्पनी को किराए पर दे रखा था , नियमानुसार इसकी जीएसटी भी देता था , कम्पनी का काम समाप्त हो गया ,उसके बाद हमने लान और कुछ दुकाने बना कर ,अपनी जीविकोपार्जन का साधन बना रखा था ,वर्ष जनवरी 2023 मे फर्जी दस्तावेज के जरिए लखनऊ विकास प्राधिकरण व ईमार एम जी एफ लैंड लि,का दर्ज हुआ है जो सरेआम किसानो के साथ धोखा है , 18 मई 2023 को ईमार बिल्डर, व लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी बिना कोई नोटिस चम्पा किये पुलिस बल के साथ मेरे खेत आये और जेसीबी मशीन से जबर्दस्ती चारों तरफ बनी बाउंड्रीवाल व सौचालय जमींदोज कर दिये ,जमीन लगे फलदार आम ,नीबू के पेड़ो को भी क्षतिग्रस्त कर दिये ,खेत मे सिक्योरिटी गार्ड और बन्दूक धारी के साथ साथ बाउंसरों का पहरा है ,मुन्नू शुक्ला किसान सदमे है ,उनके बेटे के अनुसार खेत मे बने घर को भी खाली करने को कम्पनी ने कहा है और प्रशासन के लोगों ने भी बुलडोजर से घर तोड़ने की धमकी देते हुए मकान खाली करने को कहा है अगर ऐसी स्थिति होती है तो हम कहां जाएंगे।
0 Comments