Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फायरिंग और ड्रिल की ललक और आत्मविश्वास के साथ गर्ल्स कैडेट

 लखनऊ /संवाददाता

.......................................................



20 यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में चल रहा है | ट्रेनिंग ऑफिसर कैप्टन (डा•) उषा रानी ने बताया सभी 400 गर्ल्स कैडेटों ने लखनऊ कैंट में फायरिंग पूरी कर ली है | जो गर्ल्स कैडेटों के लिए आकर्षण और कोतूहल का विषय था | कैंप की दंडपाल कैप्टन (डा•) मोनिका श्रीवास्तव ने बताया कैडेटों को फुट ड्रिल और राइफल ड्रिल सिखाई  जा रही है ताकि सैन्य टुकड़ी एक आदेश पर अनुपालन कर सके | डा• मोनिका ने बताया हथियार ड्रिल सी सर्टिफिकेट प्रैक्टिकल परीक्षा का हिस्सा है और उसमे निपुर्णता आवश्यक है | ए और बी परीक्षा में फुट ड्रिल परीक्षा का हिस्सा होती है | दस दिवसीय सैन्य ट्रेनिंग में कई विषयों पर ट्रेनिंग हो पा रही है क्योंकि 24×7 गर्ल्स कैडेट कैंप में है | कैंप कमांडेंट कर्नल विनोद जोशी ने बताया रात्रि काल में 20 संस्थानों से आये गर्ल्स कैडेटों की वाद - विवाद और स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन है संध्याकाल में इंटर कंपनी बास्केटबॉल और रस्साकसी प्रतियोगिता संपन्न हुई है| प्रशासनिक अधिकारी मेजर सुरेखा राव ने बताया अच्छा रहन सहन, स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन कैडेटों को उपलब्ध कराया जा रहा है | गर्ल्स कैडेट सैन्य ट्रेनिंग लेने के लिए प्रातः 4 बजे उठ जाते है और रात तक कई विषयों में अपना ज्ञान और  निरपूर्णता प्राप्त कर रहे है |

लेफ्टी प्रतिमा शर्मा , क्वार्टर मास्टर ने बताया भारतीय पौष्टिक व्यंजन गर्ल्स कैडेटों को दिया जा रहा है ताकि अच्छी ट्रेनिंग कर सके | ट्रेनिंग ऑफिसर कैप्टैन (डा •) उषा रानी ने बताया गर्ल्स कैडेटों के शारीरिक और मानसिक    क्षमता को बढ़ाने के लिए कई आयामों पर ट्रेनिंग चल रही है |



Post a Comment

0 Comments