Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भोनवाल ग्रुप ऑफ कॉलेज के तत्वाधान में हुई जेठ माह के बड़े मंगल का भंडाराl

 लखनऊ /संवाददाता
.................................................


9 मई 2023 दिन मंगलवार को बिजनौर स्थित भोनवाल ग्रुप ऑफ कॉलेज के तत्वाधान में जेठ माह के बड़े मंगल का भंडारा आयोजित किया गया । सुबह 10:00 बजे हनुमान जी का विधिवत पूजन पाठ श्री राजेंद्र भोनवाल (पूर्व चुनाव आयुक्त) एवं श्रीमती मोनिका भोनवाल (सचिव भोनवाल कॉलेज) द्वारा किया गया ।  इस भंडारे में पूर्ण पवित्रता के साथ लोकभारती संस्था द्वारा स्वच्छ बड़ा मंगल अभियान के अनुरूप नियमों जैसे सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करना , बारी समाज द्वारा बनाए गए पत्तों के दोनों का उपयोग करना , पीने के पानी के लिए जग व सागर का उपयोग करना तथा जूठन व उपयोग में लाए गए पत्तों को डस्टबिन में अलग-अलग डालना शामिल रहा ।
 कार्यक्रम में नगर निगम लखनऊ तथा क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया इस अवसर पर डॉक्टर हृदयेश बिहारी, शिव शंकर सिंह- संयोजक ( स्वच्छ बड़ा मंगल अभियान), अखिलेश कुमार शुक्ल- संयोजक (लोकभारती लखनऊ दक्षिण), रमेश मिश्र- वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, श्रीकांत श्रीवास्तव -मुख्य प्रशिक्षक (आर्ट आफ लिविंग) , श्री श्याम जी आरएसएस, श्री अनूप श्रीवास्तव (डायरेक्टर -महर्षि यूनिवर्सिटी लखनऊ), सरोजनी नगर थाना अध्यक्ष श्री मनोज भदौरिया जी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री त्रिपाठी जी, एवं भोनवाल परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा अन्य गणमान्य लोगों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया तथा प्रसाद ग्रहण किया । इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में श्री अमित शर्मा- संयोजक (मंगल परिवार) का विशेष योगदान रहा । 

अमित शर्मा (प्रधानाचार्य)

Post a Comment

0 Comments