लखनऊ ।। संवाददाता
...................................................
बालागंज टाउन हॉल एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित आई० डी० एकेडमी के प्रतिभाशाली छात्रों एवं छात्राओं ने आई.एस.सी एवं आई.सी.एस.सी बोर्ड की परीक्षा में पिछले वर्षों की तरह एक बार फिर सराहनीय प्रदर्शन दिया है । कक्षा १२वी की छात्रा अंजली कुमारी शाह ९३% अंक प्राप्त कर कॉलेज के आई एस सी परीक्षा के टॉपर है। जबकि कक्ष १० के छात्र श्रेयांश यादव ने ९५% अंक प्राप्त कर कॉलेज की आई.सी.एस.सी परीक्षा की टॉपर रहे है। विद्यालय के कई छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन दिया और विभिन्न विषयों में ९०% से अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा १२ के ६५% से अधिक छात्र तथा कक्षा १० के ७५% से अधिक छात्र डिस्टिंक्शन एंव प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए। टाउन हॉल एवम् डॉ० आई० डी० एकेडमी के प्रबंधन और शिक्षकों ने छात्रों एवं अभिभावकों का अभिनंदन किया तथा उन्हें उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई भी दी
0 Comments