Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर पंचायत सराय अकिल में अनूप सिंह के द्वारा निकाली गई भव्य रैली

 लखनऊ/ संवाददाता
...................................................


कौशांबी जिला के नगर पंचायत सराय अकिल में आम आदमी पार्टी से अध्यक्ष पद के दावेदार अनूप सिंह ने आज नगर पंचायत सराय अकिल में गाइड लाइन का पालन करते हुए एक रैली का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में  पंचायत प्रकोष्ठ वरिष्ठ उपाध्यक्ष सैफ रहमान थे रैली अनूप सिंह के हवेली से सुरु हो कर पोस्ट ऑफिस,चावल मंडी हनुमान मंदिर दुर्गा मंदिर चंदसेखर पार्क से होते हुए बस स्टाप कदुआ पटेल चौराहा खरका पर मस्जिद से होते हुए फकीराबाद हनुमान मंदिर से वापस फकीराबाद चौराहा आदर्श इंटर कालेज के सामने से होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने होते हुए थाना के सामने हवेली पर वापस आए आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी अनूप सिंह ने रैली के दौरान रास्ते में सभी मंदिरों में माल्यार्पण कर जीत की मांगी दुआ सराय अकिल का जन सैलाब उमड़ कर अनूप सिंह के साथ चल रहा था उसी बीच में इंद्र देव ने आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी अनूप सिंह के ऊपर प्रसन्न हो कर रिमझिम रिमझिम बरसात करके संकेत दे रहे थे की अनूप सिंह नगर पंचायत सराय अकिल के अध्यक्ष की कुर्सी में बैठने वाले है रैली से साबित हो रहा था की आम आदमी पार्टी  के आगे अन्य पार्टी की जमानत जप्त होने वाली है सराय अकिल जी जनता का भरपूर समर्थन अनूप सिंह को प्राप्त हुआ सराय अकिल के गली गली मोहल्ले मोहल्ले में आम आदमी पार्टी की चर्चाएं चल रही है जन सैलाब ने आज साबित कर दिया है आम आदमी पार्टी से अनूप सिंह को जितना फायदेमंद होगा सराय अकिल में हाउस टैक्स हाफ होगा और पानी का बिल भी माफ हो जायेगा साथ सारे रास्ते क्लीन होंगे रैली के दौरान अनूप सिंह,सत्यम सिंह, कुक्कू सिंह सैफ रहमान, सम्राट वीरेंद्र कुशवाहा ,मोहम्मद असद अशहाब रजा, सुनील कुमार मौर्या,अर्चना गौतम ,संजीव कुमार चौरसिया,एवम हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments