Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लोहिया पथ पर ओवरब्रिज के नीचे स्ट्रीट लाइट लगाने तथा वैष्णव खण्ड, गोमतीनगर विस्तार की जलभराव की समस्या दूर करने की मांग

 लखनऊ /संवाददाता

........................................................


 मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने नागरिक सुविधा दिवस पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को लोहिया पथ पर बने ओवरब्रिज के नीचे स्ट्रीट लाइट लगाने तथा वैष्णव खण्ड, गोमतीनगर विस्तार में जलभराव, नालियों व नाले की सफाई हेतु मांग सौंपा। 

                                              

गोमतीनगर जाने के लिए ओवरब्रिज के नीचे से गुजरना पड़ता है जिसके नीचे स्ट्रीट लाइट न होने के कारण रात में अंधेरा रहता है। ओवरब्रिज पर व्यू कटर लगने के पहले पुल पर लगी स्ट्रीट लाइट की रोशनी रहती थी परन्तु अब अंधेरा रहता है। मानवाधिकार जनसेवा परिषद के द्वारा मई 2021 से नगर निगम एवं तत्कालीन नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, महापौर संयुक्ता भाटिया तथा नगर आयुक्त, नगर निगम को पत्र लिखकर ओवरब्रिज के नीचे स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग लगातार की जा रही है। आज पुनः इस सम्बन्ध में नागरिक सुविधा दिवस के अवसर पर पत्र दिया गया है। वैष्णव खण्ड, सेक्टर 6, गोमतीनगर विस्तार के निवासी वर्ष 2015 से अवैध कब्जों, अधूरे बने नाले, नालियों व नाले की सफाई न होने के कारण जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। वैष्णव खण्ड की समस्याओं के निराकरण हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है परन्तु समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है। मानवाधिकार जनसेवा परिषद के द्वारा फरवरी 2023 में जनसुविधा दिवस पर पत्र दिया था परन्तु इस दिशा में लखनऊ विकास प्राधिकरण आंख मूंदे बैठा है। मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने आज पुनः नागरिक सुविधा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी को समस्याओं के निवारण हेतु पत्र सौंपा।

रूप कुमार शर्मा
अध्यक्ष
मानवाधिकार जनसेवा परिषद, लखनऊ

Post a Comment

0 Comments