लखनऊ/संवाददाता
...........................................
(1)
'लॉफ़िंग मेडिसिन बेस्ट' है , 'लॉफ़' सके तो 'लॉफ़'।
बिन 'लॉफ़िंग' के 'लाइफ़' तो ,रह जाएगी 'हाफ़' ।।
रह जाएगी 'हाफ़' , लगेगा 'टेंशन' भारी ।
और पकड़ लेगी तुझको , कोई बीमारी ।।
ना कसरत ,ना दवा , नहीं 'वॉकिंग' या 'जॉगिंग' ।
देंगे वो परिणाम तुझे ,जो देगी 'लॉफ़िंग' ।।
(2)
नहीं टैक्स है हास्य. पर , हँस लीजे महराज ।
लगता है इस पर नहीं ,जी.एस. टी . ,सरचार्ज ।।
जी.एस. टी. , सरचार्ज , रंक हो या हो राजा।
डिब्बा रोज़ हास्य का एक, नियम से खा जा ।।
कह 'राजिस' कविराय, पते की बात यही है।
सब चीज़ों पर टैक्स , हास्य पर टैक्स नहीं है ।।
"हैपी वर्ल्ड लाफ़्टर डे "
राजेश अरोरा शलभ
लखनऊ ।
0 Comments