लखनऊ संवाददाता
..................................................
लखनऊ में ट्रीगाँन बीट्स डांस एकेडमी की दूसरी ब्रांच आलमबाग में खोली गई जिसका भव्य शुभारंभ किया गया डांस एकेडमी के ओनर अक्षय राणा ने अपनी माता के हादसे एकेडमी का रिबन काटकर शुभ आरंभ कराया साथ ही काफी संख्या में एकेडमी के बच्चे उपस्थित रहे अक्षय राणा ने बताया कि मैं एक छोटे से गांव का हूं मैं लखनऊ में बड़े सपने लेकर आया था धीरे-धीरे मेहनत करता गया और मुझे उपलब्धि मिलती गई साथ ही उन्होंने बताया की एकेडमी खोलने का उद्देश्य मेरा यही है कि आगे बच्चों को मैं अच्छे से अच्छा डांस सिखा सकूं और बच्चे मुझसे सीख कर आगे बढ़े इसी उद्देश्य के साथ आज यह दूसरी ब्रांच ओपनिंग की गई है और इस क्षेत्र के बच्चों से यही कहना चाहूंगा कि पढ़ाई लिखाई के बाद थोड़ा टाइम निकाल कर डांसिंग मॉडलिंग में भी थोड़ा ध्यान दें साथ ही उन्होंने बताया मेरे पास स्टॉप भी बहुत अच्छा है ट्रेनिंग के लिए जिला भी मुझे बहुत अच्छी मिली है इसी के साथ मैं लखनऊ में अपनी तीसरी ब्रांच भी बहुत जल्दी खोलने जा रहा हूं जिससे हर वर्ग के बच्चों को मैं अपनी शिक्षा दे सकू!
0 Comments