लखनऊ।। संवाददाता
............................................................
विश्व पर्यावरण दिवस पर होगा वृहद वृक्षारोपण
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व एनएसएस इकाइयों द्वारा पर्यावरण सुरक्षा पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।पर्यावरण को बचाने के लिए पोस्टर रैली भी निकली गयी।छात्रों ने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया और पर्यावरण संरक्षित करने का सन्देश दिया।
बीबीएयू में पर्यावरण संरक्षण को प्रत्येक बुधवार नो व्हीकल डे मनाया जाता है।कुलपति संजय सिंह के निर्देशन में विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व पर्यावरण जागरूकता को शपथ और पोस्टर रैली आयोजित हुई।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्व में हो रहे ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को देखते हुए समस्त मानव कल्याण को बचाने के लिए भारत सरकार के दिशा निर्देश पर आयोजित किया गया।एनएसएस समन्वयक डॉ.पवन कुमार चौरसिया ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर एनएसएस इकाई द्वारा वृहद वृक्षारोपण और विवि परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।कार्यक्रम में वित्त अधिकारी ए.के.मोहंती,पूर्व प्रॉक्टर रामचंद्रा,कैप्टन डॉ. राजश्री, परीक्षा नियंत्रक विक्रम सिंह यादव,डॉ. नवीन अरोड़ा समेत एनएसएस के स्वयं सेवक मौजूद रहे।
0 Comments