लखनऊ /संवाददाता
..................................................................
29 मई। आज ईपीएफओ द्वारा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में " निधि आपके निकट " कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने पेंशनरों को हायर पेंशन के लिए आवेदन करने में आ रही परेशानियों के प्रकरण उठाए गए और कई विभागों की पेंशन सम्बंधी लंबित शिकायतों के बारे मे उपस्थिति अधिकारियों से वार्ता कर निराकरण कराने की पहल की गयी। इस कार्यक्रम में आवश्यक वस्तु निगम, परिवहन निगम, सीड कार्पोरेशन आदि कई विभागों के पेंशनरों ने भाग लिया। एन ए सी की ओर से सर्व श्री राजीव भटनागर मुख्य समन्वयक, पी के श्रीवास्तव संगठन मंत्री, उमाकांत सिंह उपाध्यक्ष मध्य जोन एवं डाo आर एस भदौरिया उपस्थित रहे।
राजीव भटनागर
मुख्य समन्वयक ।
0 Comments