लखनऊ।। संवाददाता
...................................................
संसद की श्रम मंत्रालय की स्थायी समिति की बैठक में न्यूनतम पेंशन वृद्धि के सुझाव ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने प्रस्तुत किये थे उसको लागू करने हेतु केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए देशभर में सभाएँ आयोजित होनी हैं। इसकी रणनीति बनाने के लिए 20 मई को लखनऊ में प्रान्तीय सभा का आयोजन किया जाएगा । कर्नाटक में ईपीएस-95 ने जो अपना रोष दिखाया है उससे केन्द्र सरकार को सचेत किया जाएगा।
आज लखनऊ मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक मंदिर प्रांगण एलडीए , कानपुर रोड में हुई,जिसमें कहा गया कि अगर केंद्र सरकार और ईपीएफओ पेंशनरों की मांगों पर ध्यान नहीं देते हैं तो पूर्व घोषित आन्दोलन देशभर में बहुत व्यापक रूप से किया जाएगा। बैठक में सर्वश्री के एस तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आर एस नागर महामंत्री, राजीव भटनागर मुख्य समन्वयक, राजेश तिवारी, उमाकांत सिंह, आर एन द्विवेदी, आर पी सिंह सुभाष चौबे , ए पी सिंह गिरेन्द्र सिंह ,आर सी मिश्रा , गिरजा शंकर त्रिपाठी, राजेश द्विवेदी आदि अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
राजीव भटनागर
मुख्य समन्वयक।
0 Comments