लखनऊ/संवाददाता
...............................................
शंकरपुरवा प्रथम वार्ड नंबर (92) से समाजवादी पार्टी पार्षद प्रत्याशी नमिता यादव ने जीत दर्ज की 500 वोटों से मिली जीत पर उनके पति द्वारा बताया गया कि जनता द्वारा चुने जाने पर जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद साथ ही जनता के फैसले पर हम सही उतरेंगे हमारे द्वारा जो काम थोड़े बहुत अधूरे रह गए थे उनको और आगे बढ़ाकर कार्य करेंगे जैसे रोड खड़ंजा नालियां रह गई थी उनको फिर से कार्य करने का काम करेंगे पंकज यादव द्वारा बताया गया कि जनता ने हमारे पिछले कार्यों को देखकर दोबारा इस क्षेत्र का नेतृत्व करने के लिए हम को चुना गया है हर तरीके से जनता की सेवा करने की पूरी से पूरी कोशिश करेंगे क्षेत्रवासियों को एक बार फिर बहुत-बहुत धन्यवाद
0 Comments