लखनऊ।। संवाददाता
......................................................
लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी एवं श्री गुरू सिंह सभा,ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिन्डोला, लखनऊ के अध्यक्ष सरदार राजेन्द्र सिंह बग्गा जी ने बताया कि श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी के सम्पादक, बाणी के बोहिथ, शहीदों के सरताज सिखों के पांचवें गुरू साहिब श्री गुरू अरजन देव जी महाराज का 417वाँ पावन शहीदी दिवस दिनांक 22 एवं 23 मई 2023 को में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिण्डोला में मनाया जायेगा।
स0 हरमिन्दर सिंह टीटू महामंत्री ने बताया कि दिनांक 22 मई 2023 को सायं 6.30 से 10.00 बजे तक एवं दिनांक 23 मई 2022 को प्रातःं 5.00 से 03.00 बजे तक तथा सायं 6.30 से 10.00 बजे तक दीवान सजेगा।
स0 सतपाल सिंह मीत ने बताया कि इस दिवस पर विशेष रुप से पधार रहे रागी जत्था बीबी प्रभजोत कौर जी बटाला वाले, भाई गुरप्रीत सिंह जी हजूरी रागी गुरुद्वारा बंगला साहिब, गुरुद्वारा सीस गंज साहिब दिल्ली वाले शबद कीर्तन गायन कर श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे। ज्ञानी सुखदेव सिंह जी श्री गुरू अरजन देव जी की जीवन एवं शहादत पर गुरमति विचार व्यक्त करेंगे । सिमरन साधना परिवार के बच्चे भी इस कार्यक्रम में शबद कीर्तन गायन करेंगे।
इस अवसर पर एक विशाल गुरू के लंगर का भी आयोजन किया गया है। कई प्रमुख स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा गुरुद्वारा साहिब में छबीलें लगाई जायेंगी
जिसमें ब्रेड छोले,कच्ची लस्सी, काले चनें तथा जल जीरा वितरित किया जायेगा।
आपसे अनुरोध है कि इस समाचार को जन-जन तक पहुँचाने हेतु अपने सम्मानित समाचार में उचित स्थान दें एवं अपने छायाकार को भेजने की कृपा करें।
(जसबीर सिंह)
मीडिया मैनेजर
स0 हरमिन्दर सिंह टीटू महामंत्री ने बताया कि दिनांक 22 मई 2023 को सायं 6.30 से 10.00 बजे तक एवं दिनांक 23 मई 2022 को प्रातःं 5.00 से 03.00 बजे तक तथा सायं 6.30 से 10.00 बजे तक दीवान सजेगा।
स0 सतपाल सिंह मीत ने बताया कि इस दिवस पर विशेष रुप से पधार रहे रागी जत्था बीबी प्रभजोत कौर जी बटाला वाले, भाई गुरप्रीत सिंह जी हजूरी रागी गुरुद्वारा बंगला साहिब, गुरुद्वारा सीस गंज साहिब दिल्ली वाले शबद कीर्तन गायन कर श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे। ज्ञानी सुखदेव सिंह जी श्री गुरू अरजन देव जी की जीवन एवं शहादत पर गुरमति विचार व्यक्त करेंगे । सिमरन साधना परिवार के बच्चे भी इस कार्यक्रम में शबद कीर्तन गायन करेंगे।
इस अवसर पर एक विशाल गुरू के लंगर का भी आयोजन किया गया है। कई प्रमुख स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा गुरुद्वारा साहिब में छबीलें लगाई जायेंगी
जिसमें ब्रेड छोले,कच्ची लस्सी, काले चनें तथा जल जीरा वितरित किया जायेगा।
आपसे अनुरोध है कि इस समाचार को जन-जन तक पहुँचाने हेतु अपने सम्मानित समाचार में उचित स्थान दें एवं अपने छायाकार को भेजने की कृपा करें।
(जसबीर सिंह)
मीडिया मैनेजर
0 Comments