लखनऊ/संवाददाता
.................................................................
एनडीआरएफ , साइबर क्राइम , स्त्री स्वास्थ्य , लखनऊ की भारतीय सेनाओं में कमीशन हो चुके छात्राएं, गर्ल्स के लिए कमीशन के प्रकार , तरीके आदि शामिल है | संध्याकाल में कैडेटों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम और परितोषण कार्यक्रम किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अशरिता दास प्रिंसिपल ला मार्टिनियर GIRLS कॉलेज थी | गेस्ट ऑफ ऑनर में ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा, श्रीमती मेघना पुनेठा , कर्नल अरुण सूर्यवंशी , श्रीमती सुषमा जोशी , श्रीमती मानविका राव और अन्य अतिथि शामिल थे | कैंप कमांडेंट ने बताया इस कैंप को सफल बनाने के लिए प्रशासन , ला मार्टिनियर कॉलेज , ANO , सैन्य प्रशिक्षक शामिल रहे है | कैंप में आगामी सेंट्रल कैंपों के लिए गर्ल्स कैडेटों का चयन भी हुआ है | सूबेदार मेजर देवपाल ने बताया हमे पूर्ण उम्मीद है इस एनसीसी ट्रेनिंग के बाद कैडेट भविष्य में जिम्मेदार नागरिक के भूमिका निभाएंगे|
(विनोद जोशी)
कर्नल
कैंप कमांडेंट
CATC-218
0 Comments