Hot Posts

सक्षम 2023 के समापन समारोह का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री गन्ना संस्थान डालीबाग लखनऊ में तेल कंपनियों द्वारा किया गया-

 

लखनऊ /संवाददाता
............................................

दिनांक मई  २०२३ सांय बजे सक्षम 2023 के समापन समारोह का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री गन्ना संस्थान, डालीबाग लखनऊ में तेल कंपनियों द्वारा किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री मनोज सिंह जी ,पर मुख्य सचिव , पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन,उत्तर प्रदेश सरका, श्री राजेश सिंह जी,कार्यकारी निदेशक(रीटेल सेल्स),UPSO-1,इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड, उत्तर प्रदेश, श्री आशुतोष गुप्ता , राज्य प्रमुख(LPG), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड,उत्तर प्रदेश, श्री पार्थो प्रतिम गांगुली जी,महाप्रबन्धक (ARB एवं ब्राण्ड), हिंदुस्तान पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड,उत्तर प्रदेश, श्री अमित कुमार सिंह जी, ज़ोनल चीफ़ जेनेरल मैनेजर,गेल,लखनऊ तथा स्कूली बचे,युवा, मीडिया, तेल कंपनियों के अधिकारीगण मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के श्री आशुतोष गुप्ता, राज्य प्रमुख (एलपीजी) के स्वागत भाषण से हुई।

तत्पश्चात श्री राजेश सिंह, कार्यकारी निदेशक(रीटेल सेल्स),UPSO-1,इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड, ने श्रोताओं को अपने संबोधन के दौरान सीओपी 26 में भारत के माननीय प्रधान मंत्री द्वारा दिए गए पंचामृत के सिद्धांतों का उपयोग करते हुए नेट ज़ीरो उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में भारत सरकार और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा की गई विभिन्न पहलों पर जोर दिया। उन्होंने मुख्य अतिथि और दर्शकों को उत्तर प्रदेश में सक्षम 2023 के दौरान ईंधन कुशल कार ड्राइविंग प्रतियोगिता, ईंधन कुशल भारी वाहन ड्राइविंग प्रतियोगिता, भित्तिचित्र और दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता, सक्षम साइक्लोथॉन, सक्षम वॉकथॉन तथा ईंधन कुशल पाक कला प्रतियोगिता,स्कूल एवं कौलेज के विद्यार्थियों के बीच  समूह वार्ता/वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसी सक्षम 2023 के दौरान की गई विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया
मुख्य अतिथि श्री मनोज सिंह ने श्रोताओं को अपने संबोधन में तेल और गैस संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया और श्रोताओं को समझाया कि कैसे हम अपनी गतिविधियों और ऊर्जा का उपयोग करते समय गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण एक रहने योग्य ग्रह के रूप में पृथ्वी के विनाश की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने सक्षम 2023 के दौरान जागरूकता अभियान के समन्वय के लिए तेल उद्योग, उत्तर प्रदेश और उसके नेतृत्व को बधाई दी और पृथ्वी को मनुष्यों के लिए और भी बेहतर ग्रह बनाने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए आम जनता विशेषकर बच्चों के लिए ऐसे आयोजनों और गतिविधियों की आवश्यकता पर बल दिया।

इस कार्यक्रम का समापन गेल के श्री अमित कुमार सिंह, ज़ोनल मुख्य महाप्रबंधक के धन्यवाद प्रस्ताव और मुख्य अतिथि तथा तेल उद्योग के अधिकारियों द्वारा गुब्बारा विमोचन समारोह के साथ हुआ।

Post a Comment

0 Comments