Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मोदी सरकार ने 2000 रू. नोट बंद करके खुद ही सिद्ध कर दिया कि उन्हें देश हित व जनहित में फैसला लेना नहीं आता – मो० शमीम खान

  लखनऊ /संवाददाता

................................................


लखनऊ, आज दिनांक 20.05.2023 को नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० शमीम खान ने कहा कि जब सत्ताधारी मोदी सरकार ने देश में नोटबंदी कर अपने तानाशाही रवैये को अपनाते हुए 2000 रू और 500 रू के नोट जारी किया था यह कहकर कि इससे कालेधन व कालेधन वालों पर रोक लगेगी | उस समय जनता को अपने नोटों को बदलवाने के लिए बैंकों में लम्बी लम्बी कतारों में लगना पड़ा था जिससे आम जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था और न जाने कितने लोगों की इसमें जान तक चली गई थी | आज एक बार फिर जब 2024 के चुनाव का समय नजदीक आ रहा तो वही तानाशाही सरकार को अपनी हार का डर सताने लगा है इसलिए मोदी सरकार द्वारा अपनी ही सरकार में चलाई गई 2000 रुपये की नोटों को बंद करने का फैसला लेकर बीजेपी ने यह साबित कर दिया कि उन्हें न ही देशहित में और न ही जनमानस हित में फैसला लेना नहीं आता है, इससे पहले भी इस केंद्र सरकार द्वारा द्वारा कृषि बिल लाया गया था जिसे बाद में वापस लेना पड़ा था | मैं केंद्र सरकार से यह पूछना चाहता हूँ कि 2000 रूपए के नोटों की छपाई में जो देश की जनता का पैसा बर्बाद हुआ है उसकी भरपाई आप कहाँ से करोगे | क्या? जनता हमेशा यूं महंगाई में पिसती रहेगी | आज देश में महंगाई अपने चरम पर पहुँच गई है | जिसके पीछे का एक कारण नोटबंदी भी 

Post a Comment

0 Comments