Hot Posts

6/recent/ticker-posts

के के सचान सहित 12 वरिष्ठ फार्मेसिस्टों का सम्मान यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन की मंडलीय बैठक में संपन्न वैज्ञानिक गोष्ठी संपन्न हुई

 लखनऊ।। संवाददाता

...................................................






यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन, लखनऊ मंडल का मंडलीय सम्मेलन वन विभाग मुख्यालय नरही लखनऊ में संपन्न हुआ, बैठक की अध्यक्षता रिटायर्ड विंग के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह सचान ने की ।

बैठक में "फार्मेसिस्ट, प्रिस्क्रिप्शन एवं दवा- नियमों की नजर में' विषय पर एक वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसे एसबीएन कॉलेज के निदेशक डॉ संजय यादव ने संबोधित किया । उन्होंने बताया कि फार्मेसिस्ट नियमों के अनुसार औषधियों की खोज से लेकर भंडारण और वितरण तक का एकमात्र अधिकारी है,प्रिसक्रिप्शन एक विधिक दस्तावेज है जिसका फॉर्मेट निर्धारित है मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के साथ ही फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन में भी प्रिस्क्रिप्शन का फॉर्मेट निर्धारित है । किसी भी दवा के बारे में जानकारी फार्मेसिस्ट द्वारा ही दी जाती है । उसके डोज, उसके कुप्रभाव / दुष्प्रभाव आदि की संपूर्ण जानकारी मरीजों को फार्मेसिस्ट द्वारा दी जाती है । नियमों का पालन कराया जाना जनहित के लिए अत्यंत अनिवार्य है उन्होंने सभी फार्मेसिस्टो को निरंतर अध्ययन करते रहने की सलाह दी और कहा कि यह अपडेशन का युग है सभी को अपडेट रहने की जरूरत है । मंडलीय सम्मेलन में फार्मेसिस्ट जगत को अपना अतुलनीय योगदान देने वाले महानुभावों को सम्मानित  किया गया जिसमे
श्री के के सचान जी
संयोजक फेडरेशन
पूर्व महामंत्री DPA UP,
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष FIPO,
श्री अमरपाल सिंह यादव संरक्षक रिटायर्ड विंग, श्री आरके मिश्रा संरक्षक पूर्व मंडल सचिव डीपीए, श्री नबी मोहम्मद संरक्षक पूर्व उपाध्यक्ष डीपीए, श्री ओ पी सिंह, सचिव रिटायर्ड विंग, श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव, श्री धीरेन्द्र दीक्षित (पशु चिकित्सा), अखिलेश श्रीवास्तव जी, श्री दृगपाल वर्मा आयुर्वेद, श्री राज कुमार वर्मा बाराबंकी, श्री वेद प्रकाश यादव विशेष कार्य अधिकारी फार्मेसी शामिल रहे ।
फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि
दवाओं के क्षेत्र में होने वाली नई-नई जानकारियों को अपडेट करने तथा सांगठनिक मजबूती के लिए यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन पूरे प्रदेश के सभी मंडलों में सम्मेलन आयोजित करेगा जिसमें वैज्ञानिक सेमिनार भी सन्निहित होगा । मंडलीय सम्मेलनों में फार्मेसिस्ट फेडरेशन के सभी विंग के लोग उपस्थित होंगे, विशेष तौर पर युवा फार्मेसिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी,  । सम्मेलन को संबोधित करते हुए फार्मासिस्ट फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी नायक उपाध्यक्ष राजेश सिंह संगठन मंत्री राजेश कुमार सिंह ने कहा कि फार्मेसिस्ट अपने अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करेगा जो फार्मेसिस्ट अपना मेडिकल स्टोर चला रहे हैं या विभिन्न शिक्षण संस्थानों में प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, या अन्य जगहों पर सेवारत हैं, उन सभी की समस्याओं के लिए फेडरेशन संघर्ष करेगा । उन्होंने कहा कि फार्मेसिस्टो द्वारा जनता को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु नियमित रूप से जानकारियां देनी चाहिए, सभी फार्मेसिस्टो को उच्च शिक्षा ग्रहण कर रिसर्च सेक्टर को और मजबूत करना है जिससे हमारे देश की फार्मेसी विश्वगुरु के रूप में स्थापित हो सके । यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष आदेश ने बताया कि मंडल की बैठक में सांगठनिक मजबूती के लिए  व्यापक विचार विमर्श करते हुए 2025 में फार्मेसी का लक्ष्य तय किया गया । मंडल अध्यक्ष अनिल दुबे, सचिव अभिषेक शुक्ला, संगठन मंत्री अरुण कुमार यादव ने उपस्थित सैकड़ों युवा फार्मेसिस्टो को फार्मेसिस्ट के महत्व, सम्मान को बढ़ाने, रोजगार को विकसित करने, उच्च शिक्षा ग्रहण करने पर जोर देने, रिसर्च, pharmacovisilance, दवा उद्योग , मार्केटिंग में अनिवार्यता के लिए कार्य करने का संकल्प दिलाया बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, आयुष कुमार, लखनऊ के अध्यक्ष धीरेंद्र उपाध्यक्ष देवी प्रसाद यादव संगठन मंत्री सुबोध कुमार मिश्रा राजनाथ सिंह मीडिया प्रभारी, रोशनी सिंह संगठन मंत्री श्रद्धा चौहान संगठन मंत्री मधु सैनी प्रिया सविता, अफजल, अजीम राहुल यादव मान बहादुर यादव, अदीम खान, उन्नाव के मंत्री आनंद सिंह लखीमपुर के मंत्री अनिल वर्मा फेडरेशन के अध्यक्ष रोशन लखीमपुर के मंत्री पवन कुमार हरदोई के अध्यक्ष विजय यादव उन्नाव के अध्यक्ष राम दयाल मंत्री अजीत श्रीवास्तव, संरक्षक उपेंद्र यादव, उपाध्यक्ष अरुण मौर्या, मंडल प्रभारी शुभेंद्र, अध्यक्ष शशांक, सचिव अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव,  रायबरेली के अध्यक्ष शाहिद, सुल्तानपुर के अध्यक्ष विवेक, मंडल उपाध्यक्ष आदित्य, बाराबंकी उपाध्यक्ष संजय अमेठी के अध्यक्ष आशीष, उपाध्यक्ष अजय यादव, हुबैब खान, मनोज गुप्ता, के साथ शिक्षकों ने भी संबोधित किया




Post a Comment

0 Comments