Hot Posts

6/recent/ticker-posts

क्रिकेट व् स्पोर्ट्स एकेडमी के उद्घाटन एवं कल्चरल नाइट विद सेलेब्रिटी के साथ संपन्न हुआ जी सी आर जी का वार्षिकोत्सव उड़ान 4.0

 लखनऊ/ संवाददाता
.............................................

जी.सी.आर.जी में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव उड़ान 4.0 में प्रांगण में स्थित क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया गया I  जी.सी.आर.जी. क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन श्री दानिश आजाद अंसारी,  राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार (अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ व हज) I राज्यमंत्री ने छात्रों को शिक्षा के साथ साथ शारीरिक फिटनेस के लिए खेलकूद की उपयोगिता बताई I कॉलेज प्रांगण में स्थित जी.सी.आर.जी. क्रिकेट व् स्पोर्ट्स एकेडमी में  छात्र पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट खेल कर अपना सर्वांगीण विकास करते हैं I 

संध्या काल में उड़ान-4.0 में चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ भारतेंदु नाट्य एकेडमी के निदेशक श्री दिनेश खन्ना के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में छात्रों ने सिंगिंग, डांसिंग,   ड्रामा, मिमिक्री और स्टोरीटेलिंग जैसी विधाओं का प्रदर्शन किया साथ ही साथ बैडमिंटन और टग ऑफ़ वार जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया I
कार्यक्रम के दुसरे दिन का समापन डी.जे रविटेक ने डी.जे नाईट में समा बांधकर किया I प्रांगण में उपस्थित हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं डीजेरविटेक की धुनों पर जी भरकर थिरके और धमाल किया I 
उड़ान 4.0 के आयोजन समिति की अध्यक्षा श्रीमती अलका सिंह ने बताया अभी इंडियन आइडियल सीजन १२ के फाइनलिस्ट मोहम्मद दानिश भी अगले दिन आएंगे ।  इंडियन आइडियल फाइनलिस्ट मोहम्मद दानिश का युवाओं में अच्छा खासा क्रेज है I 
संस्था के चेयरमैन डॉ अभिषेक यादव ने इस अवसर पर  कहा कि इस प्रकार के होने वाले वार्षिक आयोजनों से छात्र-छात्राओं  को सभी दिशाओं में बढ़ने के अवसर प्रदान होते हैं और उनका सर्वांगीण विकास निश्चित होता है I 
इस अवसर पर कॉलेज के महानिदेशक प्रो. ए एन सिंह , उपनिदेशक डॉ अभिषेक चौहान,  डायरेक्टर प्लेसमेंट श्री प्रत्युष श्रीवास्तव, मार्केटिंग हेड विशाल गुप्ता व् रजिस्ट्रार विवेक त्रिपाठी और कॉलेज के सभी शिक्षक व् स्टाफ मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments