Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मन की बात कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड बूथों पर कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त मंदिरों, मदरसों, चर्चो और मठों में धर्म गुरुओं के साथ सुना गया

 लखनऊ/संवाददाता 
.................................


प्रधानमंत्री जी के अत्यंत लोकप्रिय मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा बूथ स्तर पर सुना गया।
500 से अधिक स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम देखा गया बूथों पर मंत्री, विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों के साथ सुना । इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रमुख मंदिरों, मदरसों,चर्च और मठों में भी धार्मिक गुरुओं के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने मन की बात कार्यक्रम सुना गया।
 भाजपा महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने ईसाई समुदाय के साथ कैंट की बूथ संख्या 323 के अंतर्गत ऑलसेंट्स गैरिसन चर्च, कैंट में लाइव देखा।
इस दौरान पास्टर एवं डीन श्री हेनरी जॉनसन, रोमा जोसेफ, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, प्रेम मसीह, पास्टर  रॉबर्ट सैमुएल, पास्टर आलोक सिंह, पास्टर अरविंद डेनियल, पास्टर राजेश दयाल,  राकेश चेत्री , ब्रदर अल्विन गलविन, ब्रदर एलन, ब्रदर दीपराज पैट्रिक, विंसन पोल, ब्रदर अर्पित, सिस्टर अंकिता, सिस्टर प्रमिला, सिस्टर दान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कैंट की बूथ संख्या 129 पर, विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने जानकीपुरम प्रथम वार्ड , राजेश्वर सिंह ने कल्ली पश्चिम में कार्यकर्ता बबलू तिवारी के आवास पर मन की बात कार्यक्रम सुना।
 सह मीडिया प्रभारी ऋषि शर्मा ने बताया कि श्रीमती खर्कवाल ने मसीही समुदाय के साथ प्रार्थना की एवं चर्च के पास्टर , एवं डीन श्री हेनरी जॉनसन जी ने उनको प्रार्थना के द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया।
तत्पश्चात सुषमा खर्कवाल  कैलवरी चर्च मिशन बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल, सदर में भी गई जहां पास्टर दीपक सहाय, पास्टर सचिन सिंह के द्वारा उनके लिए प्रार्थना की गई, दोनों ही कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लखनऊ की विभिन्न विधानसभा से आए, लगभग 36 चर्चों के धर्मगुरु एवं ईसाई समुदाय के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments